आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी एवं धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद ने कहा कि जागरण, सतसंग, अखंड हरिकीर्तन में भाग लेने से भगवान की प्राप्ति होती और संकट दूर होते हैं। जो मनुष्य सत्संग जागरण, हरिकीर्तन में विश्वास रखता है, उसे भगवान के दर्शन किसी न किसी रूप में जरूरी होते है।
Video Player
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
मनुष्य को हमेशा अच्छे कर्म जरूरतमंदों की सेवा करनी चाहिए। उक्त बातें कृष्णा प्रसाद ने रविवार की संध्या दुर्गापुर कादा रोड वेलमेन कॉलनी महावीर अखाड़ा हनुमान मंदिर में आयोजित हरिकीर्तन में कही। मौके पर संस्था की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया।