निजी कॉलेज में टीएमसी के छात्र संगठन ने लगाया ताला शर्मनाक – प्रसेनजीत पोईतांडी
आसनसोल। राज्य के कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रसेनजीत पोईतांडी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से इस समय तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन द्वारा काम किया जा रहा है। वह सबके सामने हैं। उन्होंने बताया कि पहले कॉलेजों में छात्र यूनियन हुआ करते थे। छात्र यूनियन का चुनाव हुआ करते थे। जिनमें विभिन्न छात्र यूनियन हिस्सा लिया करते थे मगर आजकल तृणमूल कांग्रेस के छात्र संगठन द्वारा जबरदस्ती पुलिस प्रशासन की मदद से कॉलेजों में वर्चस्व कायम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज जो देखा व सुना। कितना सत्य या कितना गलत है। यह तो होना ही था। तृणमूल में अब यही करना बाकी रह गया था। एक निजी कॉलेज में जिस तरह से टीएमसी के छात्र संगठन द्वारा ताला लगा दिया गया है। यह बेहद शर्मनाक है। वह भी कॉलेज फेस्ट करने के लिए कॉलेज प्रबंधन से पैसे की मांग पर ऐसा किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब टीएमसी के लिए राज्य में चोरी के सभी रास्ते बंद हो चुके है। तब कॉलेज फेस्ट में कॉलेज प्रबंधन से पैसे उगाही कर वह अपना काम चलाना चाहते है।