समाजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद अनूठे तारीख से मनाया अपना शादी का सालगिरह
आसनसोल । शादी की सालगिरह पर अक्सर देखा जाता है कि पति पत्नी केक काटते है। दोस्तों, रिश्तेदारों एवं करीबियों को बुलाकर पार्टी मानकर सालगिरह की खुशियां मनाते है। कृष्णा प्रसाद ने पत्नी पिंक्की प्रसाद के साथ सपरिवार बैजनाथ धाम मंदिर में पूजा कर आशीर्वाद लिया। शिल्पांचल के आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी व धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद अपने शादी की वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को देवघर स्थित वैजनाथ धाम मंदिर में बाबा के पवित्र शिवलिंग पर जल अर्पण करने के बाद मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक कर शिल्पांचल और पूरे देशवासियों के लिए मंगल और स्वास्थ्य लाभ की कामना की। पत्रकारों से बात करते हुए कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बैजनाथ मंदिर में सभी को अपनी कृपा से सिंचित करे। उन्होंने कहा कि शादी की सालगिरह के मौके पर हमने पहले अपने स्वर्गीय माता पिता का आशीर्वाद लिया। इससे पहले भी कृष्णा प्रसाद बैजनाथ धाम आए हुए हैं। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बाबा से मांगना क्या है, सब उनका ही दिया हुआ है। बस उसे बेहतर ढंग से संभाला है और समाज के दबे कुचले पिछले वर्ग के लोगों की सहायता करना है। लोगों ने कृष्णा प्रसाद के सालगिरह पर उन्हें बधाई दी। शिल्पांचल के विभिन्न वर्ग के व्यवसायी, विभिन्न संस्थाएं, एनजीओ व उनके रिश्तेदार समर्थकों ने शादी की सालगिरह की बधाई दी सभी ने सोशल साइट पर पत्नी सह परिवार का फोटो शेयर की कृष्णा प्रसाद ने अपनी पत्नी के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया। फेसबुक और ट्विटर पर भी जारी। इस तस्वीर के साथ कृष्णा प्रसाद ने लिखा आज हमारे विवाह का जीवन में आने के बाद मेरे उतार-चढ़ाव भरे संघर्षपूर्ण सफर में हमजोली रही मेरी धर्मपत्नी पिंकी प्रसाद आज की मेरी सफलता में अहम योगदान रखती है। कृष्णा प्रसाद ने इस विशेष दिन और विशेष दिन बनाने के लिए भगवान शिव का सबसे पवित्र निवास स्थान बैजनाथ धाम मंदिर में बाबा के पवित्र शिवलिंग पर जल अर्पण करने के बाद रुद्राभिषेक कर शिल्पांचल और पूरे देशवाशियों के लिए मंगल और स्वास्थ्य लाभ की कामना किया।