सी मुरली के परिवार की ओर से हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गणेश चतुर्थी, प्रसाद के रूप में खिलाया गया भोग
आसनसोल । आसनसोल रामबन्धु स्थित मालती मंगल प्लाजा के निवासी व्यवसायी सी मुरली के परिवार की ओर से धूमधाम से विघ्नहर्ता गणेश की पूजा की गई। सुबह से लेकर 1 बजे तक विधिवत गणेश जी पूजा की गई। मालती मंगल प्लाजा के लोगों के साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। उसके बाद श्रद्धालुओं को
प्रसाद के रूप में भोग खिलाया गया। मौके पर तृणमूल प्रदेश सचिव सह निगम के 106 वार्डो के कन्वेनर वी शिवदासन दासु, सोमनाथ विश्वाल, शम्भूनाथ झा, शंकर शर्मा, सचिन राय, प्रताप सिंह, निरंजन अग्रवाल,
पंडित ललित गिरी सहित सैकड़ो श्रद्धालु मौजूद थे।