हमारा संकल्प संस्था 5 नये केंद्रों पर प्राइमरी स्कूल के छात्रों के लिए प्रतिदिन की कक्षा किया प्रारंभ
बर्नपुर । हमारा संकल्प संस्था सामाजिक कार्यो और शैक्षिक कार्यो में निरंतर तत्पर रहती है। रविवार को 5 नये केंद्रो पर प्राइमरी स्कूल के छात्रो के लिए प्रतिदिन की कक्षा प्रारंभ की गयी। जिसमे बुर्नपुर, रांगापाड़ा -2 , श्यामडीह, धेनुआ के अलावा आठ नंबर बस्ती के माझी पाड़ा में कक्षाएं शुरू की गई। इस मौके पर सस्था के वाईस प्रेसिडेंट पवन गुटगुटिया, सचिव राजेश देवघरिया, कोषाध्यक्ष और महिला समिति अध्यक्ष मुनमुन राय, ज्योति बाला, दीपेन पाल, किंगसुख सोलंकी, ललिता प्रसाद, मनोज प्रसाद और निर्मल रॉय मौजूद थे। यह संस्था बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के 10 केंद्र व 19 गाँव में शिक्षा में सहयोग नाम की पढाई लिखाई से संबधित कार्य करती है। संस्था 2020 मे स्थापित हुआ और 2021 से शिक्षा में सहयोग के मध्यम से बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा केंद्रो की स्थापना की। संस्था में लगभग 1200 छात्र पढ़ाई करते हैं।