बाल श्रम पर अंकुश लगाने को लेकर श्रम विभाग गंभीर
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिले में बाल श्रम को रोकने के लिए ज्वाएंट लेबर कमिश्नर कार्यालय में श्रम विभाग के अधिकारियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें विभिन्न संस्थानों के पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान असिटेंट लेबर कमिश्नर रातुल भट्टाचार्या ने बाल श्रम को रोकने के लिए उनके अधिकारों को लेकर जन मानस को जागरूक करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कोई अपने बच्चों से मजदूरी नहीं करवाना चाहता है। अभिभावकों को मजबूरन ऐसा करना पड़ता है। गरीबी उनको अपने बच्चों से श्रम करवाने पर बाध्य करती है। उन्होंने सभी से आने वाले समय में अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की सलाह दी ताकि उनका भविष्य संवर सके। श्रम विभाग के अधिकारियों को भी उन्होंने ज्यादा से ज्यादा गरीबों का पंजीकरण कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने बाल श्रम को खत्म करने के लिए आम जनता को सतर्क होने और श्रम विभाग की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की हिदायत दी। रातुल भट्टाचार्य ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी किसी भी कीमत पर 14 वर्ष से कम आयु के श्रमिकों को काम पर न रखें। 14 से 18 वर्ष के श्रमिकों को लेकर सरकारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी। इस दौरान असिटेंट लेबर कमिश्नर रातुल भट्टाचार्या, अंजन मुखर्जी, हीरालाल पान, श्रम इंस्पेक्टर कौशिक मुखर्जी, होटल आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मनिंदर कुंद्रा, अनिल जालान आदि मौजूद थे।