दुआरे सरकार के शिविर में चेम्बर ने लगाया सहायता शिविर
आसनसोल । आर्य कन्या स्कूल में आसनसोल चेम्बर ऑफ कामर्स “दुआरे सरकार ” में अपना शिविर लगाकर 1800 मास्क एवं 600 पैकेट बिस्कुट का वितरण किया। आर्य कन्या में शनिवार शिविर का आखिरी दिन था। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भूनाथ झा कहा कि इस प्रचंड गर्मी में भी हम सभी सरकार के साथ हैं एवं नागरिकों के सेवा में तत्पर रहते हैं। शिविर में आज नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. अमिताभ बासु उपस्थित थे। चेम्बर के सेवा मुलक कार्यों की 40 एवं 41 नम्बर वार्ड के लोगों ने काफी सरहना की।