अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की तरफ से 12 को रक्तदान शिविर और सम्मान समारोह
रानीगंज । अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की महिला सदस्यों द्वारा समाज में महिला सशक्तिकरण के लिए काफी कुछ किया जा रहा है। संगठन की तरफ से मरणोपरांत नेत्र और अंग दान करने के लिए लोगों में लगातार प्रेरित किया जा रहा है। रविवार को संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें संस्था की राष्ट्रीय महासचिव रेखा लखोटिया, संस्था की राज्य चेयरपर्सन रीना खेतान एवं सुमन शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगी। इस संदर्भ में रानीगंज शाखा की अध्यक्षा स्वीटी लोहिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में संस्था की राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगी और साथ ही पश्चिम बंगाल की 4 प्रतिभावान महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। इनमें पुलिस में बेहतर भूमिका निभा रही पुलिस इंस्पेक्टर नासरिन सुल्ताना, महिला उद्योगपति पारुल बाजोरिया, मेडिकल सेवा प्रदान कर रही पारुल अग्रवाल एवं सिख समाज की प्रतिभावन छात्रा जसप्रीत कौर खालसा को विशेष रूप से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है। स्वीटी लोहिया के अनुसार यह चारों महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में समाज कल्याण में अहम योगदान दे रही हैं। यही वजह है कि इनकी हौसला अफजाई के लिए संगठन द्वारा सम्मानित किया जाएगा ताकि भविष्य में यह महिलाएं समाज कल्याण के ऐसे ही कार्य करती रहें। उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य बुजुर्ग एवं महिलाओं में सामाजिक चेतना, महिला कुटीर एवं गृह उद्योग के प्रति जागरूकता लाना पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति महिलाओं को जागरूक करना भी है। बच्चों और महिलाओं में चेतना लाने के लिए समय-समय पर आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक एवं सामाजिक संगोष्ठी का आयोजन करना है। रानीगंज संस्था के पदाधिकारी रीना खैतान, सरोज अग्रवाल एवं कृष्णा बुचासिया ने कहा कि वैश्विक महामारी के इस दौर में संस्था की महिलाओं ने अपनी जान की परवाह न करते हुए गृहिणी के रुप में अपने परिवार की जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में अभूतपूर्व भूमिका निभाई है। घर घर जाकर ऑक्सीजन और भोजन पहुंचाना, राशन सामग्री प्रदान करना , लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना जैसे कई अभूतपूर्व सेवा के कार्य निरंतर किए हैं जिसमें संस्था की सभी महिला सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया है।