कोर्ट परिसर में लोक अदालत का आयोजन, कई मामलो का हुआ निष्पादन
आसनसोल । आसनसोल जिला न्यायालय के सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में बेंचो के सहयोग से कई मामलों पर त्वरित निष्पादन की गई। ज्ञात हो कि लोक अदालत में एनजीआरो के 197 मामले की निष्पादन की गई। साथ ही बैंक लोन से जुड़े कुल 28 मामलों पर निष्पादन की गई। साथ ही वाहन दुर्घटना में हुए लोगों के मौत के मुआवजे की राशि से संबंधित 29 मामले पर निष्पादन की गई। इसके अलावा वाहन चेकिंग अभियान में काटे गए जुर्माना की राशि से संबंधित कुल 11 मामले पर निष्पादन हुई। इस मौके पर आसनसोल के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश प्रथम मनोज कुमार प्रसाद, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश दृतिया शरण्य सेन प्रसाद, सप्तम जेएम प्रान्तिक रंजन बोष के अलावा समाजसेवी अनुराधा मालिया सर्राफ, सोमा सरकार, राज्यश्री मुखोपाध्याय, लीला लामा, वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र साव, शिवनाथ राय, पवन यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।