Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

विभिन्न मांगों को लेकर सृष्टिनगर के माल के सामने प्रदर्शन


आसनसोल । आसनसोल के सृष्टि नगर के निवासियों ने सृष्टि नगर वेलफयर सोसाईटी के बैनर तले शनिवार को अपनी विभिन्न मांगो के समर्थन में सृष्टिनगर के माल के सामने विक्षोभ प्रर्दशन किया। इसके उपरांत सृष्टिनगर के इनचार्ज विनय चौधरी को एक ज्ञापन सौंपा। सृष्टिनगर वेलफयर सोसाईटी के सचिव कल्याण आदक का कहना है कि शहर के इतने भव्य क्षेत्र में रहने के बाद भी इनको मुलभुत सुविधाओं से वंचित होना पड़ता है। इनका कहना है कि इनके इलाके में आने वाले पानी की गुणवत्ता बेहद खराब है। बिजली चली जाने पर इनके इलाके में कोई बैकअप न होने से इनको अंधेरे में रहना पड़ता है। इनकी सबसे बड़ी समस्या है सुरक्षा। यहां के निवासियों का कहना है कि यहां के निवासियों की कोई सुरक्षा नहीं है। इनके भवनों के इर्द-गिर्द कोई बाउंड्री न होने से रात में बाईक सवार तेज गति से इनके भवनों के पास से बाइक लेकर गुजरते हुए जाते हैं जिससे इनके बच्चों की नींद में खलल पड़ता है। साथ ही इलाके में आए दिन चोरी की घटनाए घट रही है। इसके अलावा रिहायशी इलाके के व्यवसायिक इस्तेमाल से यहां के निवासियों को परेशानी होती है। सृष्टि नगर के निवासियों ने स्थानीय ओडिसी क्लब प्रबंधन के कामकाज में पारदर्शिता के अभाव का भी आरोप लगाया। इनका कहना है कि उनके रिहायशी क्षेत्र में ओडिसि क्लब स्थित है लेकिन क्लब प्रबंधन उनसे सलाह मशवरा किए बिना किसी को भी क्लब का सदस्य बना लेते हैं। सृष्टिनगर के निवासियों ने उनकी कॉलोनी के सामने जो पार्क है उसको लेकर भी असंतोष जताया। इनका कहना है कि पार्क में ऐसे बहुत से अशलीन कार्य किए जाते हैं जिनके चलते उनके बच्चे पार्क में जा नहीं पाते है। इनका कहना है कि जब उन्होंने यहां फ्लैट खरीदा था तो एक एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये लिए गए थे। लेकिन पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं का भी यहां अभाव है। इस मौके पर सृष्टिनगर रेसिडेंसियल सोसाईटी के अध्यक्ष कौशिक विश्वास, रामधर सिंह, नीरज श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह, दिलीप लाला सहित अन्य मौजूद थे।

कंपनी पर्याप्त सुविधाएं दे रही है – विनय चौधरी
सृष्टिनगर के विनय चौधरी ने कहा कि यहां हर सोसाइटी के लिए अलग-अलग नियम है। कंपनी पर्याप्त सुविधाएं दे रही है। कोरोना संकट के समय मजदूरों के संकट से समस्या हुई थी। सब कार्य के लिए एजेंसी को जिम्मा दिया गया है। वहीं लोग सही से और नियमित रूप से शुल्क का भुगतान नहीं करते हैं। छह-छह माह का शुल्क बकाया रखते हैं। इन्हीं के भुगतान से काम होता है। जब समय पर भुगतान नहीं करेंगे तो काम कैसे होगा। इनकी समस्याओं को लेकर इनसे व्यक्तिगत तौर पर बातचीत हो चुकी है। पानी की समस्या को लेकर आसनसोल नगरनिगम से वार्ता चल रही है। सब कुछ प्रोसेस में है, जल्द ही यहा पानी की समस्या दूर हो जाएगी। इसके आलावा चारदीवारी को लेकर समस्या है, क्योंकि कुछ जमीन रेलवे के अधीन है, इसे लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है और मामला हमलोगों के पक्ष में ही है। यह समस्या भी जल्द निदान हो जायेगा। लाईट और सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि श्रृष्टि नगर में प्रयाप्त लाईट है और सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। रेसिडेंसियल और कमर्सियल का प्रवेश अलग किया गया है। प्रत्येक दिन संध्या में पुलिस पेट्रोलिग होती है, साथ ही हमारे सुरक्षा कर्मी भी सक्रिय रहते है। शॉपिंग मॉल है, क्लब है तो लोग बाहर से आयेंगे ही, ये तो शहर वासियों के लिए है। उन्होंने कहा कि ओडिसी क्लब में यहां के निवासी सदस्यता लिए है। इसका मतलब यह नहीं कि क्लब के नियमों को वे लोग मानकर ना चले। क्लब का अपना नियम है, जिसका सभी को पालन करना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *