दिल्ली पब्लिक स्कूल के उच्च माध्यमिक में लड़कों ने मारी बाजी
दुर्गापुर । इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शुक्रवार को उच्च माध्यमिक का रिजल्ट जारी किया गया। इस दौरान रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में भारी उत्साह दिखा।
दुर्गापुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष उच्च माध्यमिक की परीक्षा में 81.47 प्रतिशत रिजल्ट के साथ बेहतर प्रदर्शन किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल में उच्च माध्यमिक (साइंस) के छात्र शिवांशु वर्मा 97.60,
वरुण पटसरिया (कॉमर्स) के छात्र 97.20,
आयुषी गोयल (कॉमर्स) की छात्रा 95.40 एवं तनिष लोढ़ा (कॉमर्स) के छात्र ने 95.40 रिजल्ट के साथ स्कूल का नाम रोशन किया।