पीएचई महिला अधिकारी के घर में चोरी, लाखो के सोने गहने लेकर भागे चोर
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत फतेहपुर एरिया ऑफिस के पास उखड़ा पीएचई विभाग की महिला अधिकारी चूमकी दास के घर सोमवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। भागने के चक्कर में अपना स्कूटी छोड़ कर फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार महिला अधिकारी का पूरा परिवार घर के एसी लगे कमरा में आराम से सो रहे थे। चोर स्कूटी से आए। मेन दरवाजा के सामने स्कूटी खड़ा किया। चोरो ने पहले मेन दरवाजा को तोड़ा, उसके बाद घर में प्रवेश करने वाला दूसरा दरवाजे का लॉक तोड़़ और घर के अंदर प्रवेश किया। चोरों के दल ने अलमीरा का लॉक तोड़ा तभी महिला अधिकारी की नींद खुल गई। वह अपने रूम से बाहर निकली तो देखा तीन चोर आलमारी से सोना निकाल कर भागने लगे, महिला ने अपनी जान पर खेलकर तीनो चोरों को पकड़ने का प्रयास किया। चोर महिला को धक्का देकर भागने लगे, उसी बिच महिला के पति भी रूम से बाहर निकले उन्होने भी चोरों को पकड़ने की कोसिस की पर चोर भागने मे सफल हो गए। सबसे मजे की बात है भागते -भागते वह पकड़े जाने की डर से स्कूटी वहीं छोड़ कर फरार हो गया। महिला ने चोरी की घटना की सूचना आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। साथ ही चोरों का स्कूटी भी अपने साथ ले गई है, साथ ही महिला के बयान के अनुसार इलाके के ही रहने वाले कारतूस धीबर बोलकर एक युवक भी चोरी करने उनके घर मे घुसा था जिसकी तलाश पुलिस कर रही है, पुलिस का दावा है की बहुत जल्द चोरों को पकड़ लिया जाएगा।