भ्रष्टाचार में संलिप्त दल बदलु नेताओं को न मिले टीएमसी में जगह – नंद बिहारी यादव
आसनसोल । दल बदलू भ्रष्ट निजी स्वार्थ और सत्ता सुख भोगने के लिए शिल्पांचल के हिंदी भाषियों के कलंक नेता को अगर सत्ताधारी पार्टी फिर से दल में शामिल करती है तो सत्ताधारी दल के लिए दुर्भाग्य की बात होगी। उक्त बातें राजद नेता सह वरिष्ठ अधिवक्ता नंद बिहारी यादव ने कही। कोई इस भ्रम में न रहें कि आसनसोल की जनता को पता नहीं है। यहां की जनता सब देख रही है कि यह इंसान हिंदी भाषी समाज की बदौलत सत्ता सुख भोगा और पश्चिम बंगाल में भाजपा के उत्थान को देखकर पार्टी बदल कर भाजपा में चला गया और वहां जाकर धार्मिक उन्माद फैलाने की बातें की। इसके बाद फिर से अगर धर्मनिरपेक्ष पार्टी में उनको लाया जाता है तो यह सत्ताधारी दल के लिए पतन का कारण बनेगा। 34 साल वामफ्रंट की हुकूमत थी जिसमें पश्चिम बंगाल बंजर हो गई। वामफ्रंट के शासनकाल को देखकर ही ऐसे नेताओं को पार्टी में लाने की बात करनी चाहिए।