चुनाव के बाद हिंसा के विरोध में पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा की ओर से एडीसीपी को दिया गया ज्ञापन
आसनसोल । भाजपा जिला कमेटी की तरफ से सोमवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर को ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी के जिला आह्वायक शिवराम बर्मन के नेतृत्व में इस ज्ञापन के जरिए पुलिस आयुक्त से चुनाव के बाद पूरे प्रदेश के साथ साथ पश्चिम बर्दवान में भी भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले का विरोध किया गया। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी। शिवराम बर्मन ने कहा कि जामुड़िया, बाराबनी सहित शिल्पांचल के तमाम इलाकों में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले किए जा रहे हैं। उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है।उन्होंने प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि सत्तासीन दल के कहने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को झुठे मामलों मे फंसाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से ज्ञापन के जरिए गुहार लगाई कि भाजपा कार्यकर्ताओं को इस अत्याचार से मुक्ति दिलवाएं और इस जिले में सही मायनो में गणतंत्र स्थापित करने का प्रयास करें। शिवराम बर्मन ने कहा कि एक लोकतंत्र में हर एक को अपनी मर्जी से किसी भी दल को समर्थन करने का अधिकार है। लेकिन चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र के इस मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है वह भी प्रशासन की मदद से। इस मौके पर शिवराम बर्मन के अलावा कृष्णेंदु मुखर्जी, छोटन चक्रवर्ती, दिलीप दे सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।