काल वैशाखी में हुए भयावह घटना से उजड़े घरों का जायजा लेकर निर्माण कार्य शुरू करने का दिया निर्देश
4 जून को होने वाले सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रम का नहीं दिया जा रहा अनुमति – कृष्णा प्रसाद
आसनसोल। शिल्पांचल के विशिष्ठ समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद शुक्रवार चिनाकुरी पहुंचे। सनद रहे बीते सप्ताह आये काल वैशाखी में कुल्टी विधानसभा के 100 और 101 नंबर वार्ड स्थित चिंनाकुड़ी के ग़रीब पिछड़ें लोगों के घरों का खफ़ड़ा, टाली, घर के दीवार पर बड़े पेड़ गिर जाने जैसी भयानक घटना में उनके प्राण तो बच गये परन्तु उनका आसियान उजड़ सा गया है। यहां उन्होंने आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त घरों का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त घरों के रहने वाले लोगों को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द उनके घरों का पुनर्निर्माण कराया जाएगा। मौके पर घर बनाने वाले ठीकेदार को भी साथ ले गए थे। ठोकेदार घरों को मापी भी लिया। कृष्णा प्रसाद ने 8 घरों की जर्जर हालत को देख उसे दोबार रहने योग्य बनाने का कार्य का आरंभ किया। स्थानीय लोगों की समस्या को सुनकर कृष्णा प्रसाद ने घर की मरम्मत का खर्च ख़ुद वहन किया और जितने भी घरों का कुछ न कुछ जो भी नुकसान हुआ है, सभी को एक दो दिन के अंदर तिरपाल देना का भी आस्वासन दिया। इसके लिए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द कार्य शुरू हो जाएगा। किसी को भी इस तरह से कच्चे मकान में रहने नहीं दिया जाएगा। सब के लिए पक्के मकान बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिल्पांचल में आगामी 5 साल में 505 मंदिरों का मरम्मत कर अत्याधुनिक बनाया जायेगा। उसी प्रकार 5 साल में शिल्पांचल एक भी मिट्टी और टाली के घर नहीं रहेगा। सभी का घर पक्का का बनेगा। इसके बाद उन्होंने 4 जून को होने वाले महा रक्तदान, स्वास्थ्य जांच और मेधावी छात्रों के सम्मान शिविर के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि अभी तक आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी की तरफ से उनको शिविर के आयोजन की अनुमति नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि यह बड़े हैरानी की बात है कि टीएमसी के लोग कोई भी कार्यक्रम करते हैं। उनको बहुत जल्दी अनुमति मिल जाती है। लेकिन वह एक सामाजिक कार्य करने जा रहे हैं। लेकिन उनको अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि 4 जून को कांस्टेबल के परीक्षा है। उन्होंने कहा कि 24 मई को जब उन्होंने अनुमति पत्र दिया था। तब यह क्यों नहीं कहा गया कि 4 जून को कांस्टेबल की परीक्षा है। उन्होंने कहा कि अब इस कार्यक्रम को फिर से परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। अब 4 जून को ही यह कार्यक्रम होगा। क्योंकि उस दिन सिर्फ महा रक्तदान नहीं, स्वास्थ्य जांच शिविर भी होंगे जहां पर एलोपैथी होम्योपैथी आयुर्वेद के चिकित्सक रहेंगे।
मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है अगर टीएमसी को उनके कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है तो उनको भी देनी चाहिए। वह कोई भी कार्य बिना अनुमति के नहीं करते 27 सालों से कार्य कर रहे हैं और उन्होंने आसनसोल उत्तर थाना प्रभारी से अपील की कि उनको आज ही इसकी अनुमति दी जाए।