ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि
आसनसोल। ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए रवींद्र भवन के पास शनिवार की संध्या ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मौके पर ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर ऑल इंडिया हुमन राइट्स के चेयरमैन बुंबा मुखर्जी, प्रदेश सचिव रजेत प्रसाद, जानू मुखर्जी, सम्राट सिन्हा, मनीष वर्मा, नगेंद्र भुइयां, वीरू प्रसाद आदि उपस्थित थे। ऑल इंडिया हुमन राइट्स सदस्यों ने मृतकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति की कामना की। वहीं जो भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, उनके जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।