ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से हुआ हालाते हाजरा का आयोजन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन(एआईएमआईएम) की ओर से निगम के 24 नंबर वार्ड अंतर्गत रेलपार के कुरैशी मोहल्ला में हालात ए हाजरा की ओर से आम सभा किया गया। इस दौरान पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम अध्यक्ष दानिश अजीज जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, कानूनी सलाहकार अधिवक्ता मिराज, बीरभूम से आए एआईएमआईएम नेता मोइनुल आलम, अनवर हुसैन सरवर, इफ्तिखार नदीम अख़्तर, शाहिद मंसूर, शोहरत आलम सहित एआईएमआईएम के अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय जनता उपस्थित थे। इस दौरान आम जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। जहां कुरैशी मोहल्ला की ब्रिज का मुद्दा उठाया गया। साथ ही पानी की समस्या, रेलपार इलाके में दिन पर दिन बढ़ते ड्रग की समस्या, अशिक्षित बेरोजगारी सहित बहुत सारे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। मौके पर जिला अध्यक्ष दानिश अजीज ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन की तरफ से हालाते हाजरा नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। समस्याओं के बारे में चर्चा हुई और कैसे उन समस्याओं से निपटा किया जाए। इसके बारे में मतों का आदान प्रदान हुआ।
उन्होंने कहा कि आज जनसैलाब उमड़ा था और यह जनसैलाब ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय नेता असदुद्दीन ओवैसी के हाथों को मजबूत करने के लिए उमड़ा था। लोगों को उम्मीद है कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन आने वाले समय में लोगों की समस्याओं को दूर करने में सफल होगा। वह प्रशासन के आला अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। प्रशासन इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान के लिए कोई सकारात्मक कदम उठाएगा।