विश्व पर्यावरण दिवस पर कृष्णा प्रसाद के संकल्प 21 लाख पौधारोपण का हुआ शुभारंभ
आसनसोल। प्रकृति से हमें बहुत कुछ मिलता है तो हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि इसकी सुरक्षा करें। वहीं कोरोना महामारी हमें यह सीख दे गई है कि पर्यावरण को सुरक्षित रखना होगा। कुछ इसी सोच के साथ सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस बड़े ही उत्साह के साथ शिल्पांचल भर में मनाया गया। स्कूल, थाना परिसर समेत कई स्थानों पर स्वयंसेवियों ने विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए और उन्हें बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। वहीं शिल्पांचल के समाजसेवी, व्यवसायी सह बहुप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर अपने संकल्प पूरे राज्य में 21 लाख पौधा रोपण करेंगे। जिसका शुभारंभ सोमवार से शुरू हो गया। कल्ला प्रभु छठ घाट पर कृष्णा प्रसाद ने खुद पौधा रोपण किया। वहीं पौधों का वितरण किया और कहा कि पर्यावरण में प्रदूषण की मात्रा बढ़ती जा रही है। जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित किये जाएं। वहीं कृष्णा प्रसाद ने कहा कि तपती धरती और लोगों को ठंडक पहुंचाने के अपने आवास में बनारस के विशिष्ट ओम प्रकाश पांडेय से भगवान इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए हवन पूजन कराया गया। जैसे ही हवन पूजन संपन्न हुआ। एक तरफ जहां हवन पूजन संपन्न हुआ। वहीं दूसरी तरफ बारिश शुरू हो गई। बागेश्वर धाम सरकार की अनुप्रेरणा से बीते 4 महीना से प्रत्येक दिन कुछ न कुछ एतिहासिक सामाजिक और धार्मिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहा है। कृष्णा प्रसाद ने कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने किए पूरे राज्य में 21 लाख पौधा लगाने का संकल्प लिया है। जिसकी शुरुआत सोमवार कल्ला प्रभु छठ घाट से किया गया। उन्होंने कहा कि मौके पर 50 पौधा लगाए गए। वहीं पौधा वितरण भी किया गया। उनकी टीम आसनसोल से यह अभियान शुरू कर राज्य के लगभग सभी जिला में होगी। उनका टीम हर जगह जाकर पौधारोपण करेगी। कार्यक्रम के दौरान विजय प्रकाश, राजीव कुशवाहा, शनि प्रसाद, अमूल दास, संजय चौधरी, विनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।