ईसीएल के परित्यक्त खदान से एक युवक का शव बरामद
बाराबनी । बाराबनी थाना क्षेत्र के जामग्राम ग्राम पंचायत के खाराबोर मोड़ के समीप ईसीएल के परित्यक्त खदान से एक युवक का शव बरामद किया गया। मंगलवार सुबह हुई इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक युवक जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। उसकी उम्र करीब 40 वर्ष था। सूचना मिलने पर बाराबनी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय निवासियों की मदद से शव को चाणक से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए आसनसोल जिला भेज दिया। जामग्राम ग्राम पंचायत के मुखिया केशव राउत खबर पाकर इलाके में पहुंचे। बाराबनी पुलिस सूत्रों ने पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर बताया कि अज्ञात युवक कुछ दिन पूर्व ईसीएल के परित्यक्त चाणक में गिर गया था। चाणक के पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पिछले दो दिनों से चाणक के अंदर से सड़ी दुर्गंध आ रही थी। पहले तो क्षेत्र वासियों को समझ नहीं आया। उन्होंने सोमवार को थाना में सूचना दी। पुलिस ने अभी तक मृत युवक के नाम की शिनाख्त नहीं की है। पुलिस के अनुसार अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है। जामग्राम ग्राम पंचायत के प्रधान केशव राउत ने कहा कि मृतक युवक इस इलाके का नहीं लग रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ये चाणक कंपनी काल के हैं। बाद में यह ईसीएल बन गया। चाणक खुले होने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।