इवनिंग वॉक के समय महिला की गले से सोने की चेन हुई छिनतई
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना आरा डंगाल निवासी ज्योत्षना घोष प्रत्येक दिन की तरह अपने पति के साथ इवनिंग वॉक पर गई थी। इवनिंग वॉक कर जब ज्योत्षना घोष घर आ रही थी। उसी दौरान महिला ने बताया की सड़क के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक थे। अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवको मेसे एक युवक गला पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि वह भी युवक का हाथ पकड़ ली। इस दौरान विरोध करने पर वह गिर गई। चेन छीनने के लिए युवक ने कुछ दूर तक घसीट कर ले गया। महिला ने बताया कि उसकी साड़ी तक फट गई और उसके गले, पैर और हाथ पर चोट लगा। मौके पर कुछ दूरी पर स्थानीय युवक खड़े थे। युवकों ने पीछा किया मगर वह फरार हो गया। उन्होंने बताया कि सोने की चेन एक भरी से ऊपर का था। पुलिस को सूचना देने के बाद मौके पर आकर जांच कर चली गई। मामले की शिकायत आसनसोल दक्षिण थाना में की गई है। पुलिस की ओर से मामले कि जांच में जुट गई है।