भाजपा युवा मोर्चा जिला कमेटी ने लगाया गया रक्तदान शिविर
पांडवेश्वर । पांडवेश्वर विधानसभा के बउला स्थित तस्वीर स्मृति बालिका उच्च विद्यालय में भाजपा युवा मोर्चा पश्चिम बर्दवान जिला कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने इस रक्तदान शिविर का उदघाटन किया। इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अरिजीत चंद्रशेखर बनर्जी, निरंजन सिंह, संजय यादव समेत अन्य भाजपा कर्मी मौजूद थे। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि रक्तदान से रक्त की कमी दूर होती है और आसनसोल जिला अस्पताल ब्लड बैंक को हम रक्त देकर राज्य में होने वाली रक्त की कमी को दूर करने का प्रयास कर रहे है।