स्व. पिंटू भगत मेमोरियल डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पहुंचे शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । आसनसोल के भगत पाड़ा स्थित मैदान में सेवा फाउंडेशन की ओर से पिंटू भगत के याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि शिल्पांचाल के विशिष्ट समाजसेवी बहूप्रतिभावान कृष्णा प्रसाद पहुंचे। कृष्णा प्रसाद को सेवा फाउंडेशन की ओर से उत्तरीय ओढ़कर एवं गुलदस्ता देकर भव्य रुप से सम्मानित किया गया। वहीं डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन कृष्णा प्रसाद ने बैटिंग कर किया। टूर्नामेंट में शिल्पांचाल के 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि समाज कल्याण और समाज सेवा उनका मुख्य उद्देश्य है। समाज के विकास के लिए खेलकूद बहुत जरूरी है। खेलकूद करने से मनुष्य स्वस्थ रहता है। वहीं उन्होंने कहा कि बहुत जल्द वह खेलकूद के क्षेत्र में एक अकादमी बनाने जा रहे है, जिसमें सभी प्रकार के खेलकूद का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए वह शिल्पांचाल के बच्चों को प्रोत्साहित करने, उनकी प्रतिभा को बढ़ाने एवं उत्साहवर्धन के लिए हमेशा प्रयास करते है। उन्होंने कहा कि उनका मूल भावना के कार्य सामाजिक उत्थान, स्वच्छता, पर्यावरण, जल संरक्षण, शिक्षा, सांस्कृतिक, सामाजिक कुरीतियों को दूर कर सभ्य एवं शिक्षित समाज और जिम्मेदार नागरिकों का निर्वाह कर उच्च समाज का निर्माण करना एवं एक नया शिल्पांचाल बनाने का संकल्प लिया है। मौके हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।