हिंदी भाषियों को बाहरी कहना गलत – सुकांत
हावड़ा । बंगाल, बिहार और ओडिशा पहले एक ही थे। आज कुछ लोग राजनीति के लिए फूट डालो राज करो की नीति के तहत हिंदी भाषियों को बाहरी बता रहे है। यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद सुकांत मजूमदार का। शनिवार को वेस्ट बंगाल लिंग्वेस्टिक माइनॉरिटी एसोसिएशन की हावड़ा शाखा की ओर से शरद सदन में भाषाई अल्पसंख्यक समस्या और समाधान विषय पर आयोजित परिचर्चा के दौरान उन्होंने उक्त बातें कहीं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही हिंसा का दौर चालू हो गया है। मुर्शिदाबाद के खरग्राम में कांग्रेस कर्मी की हत्या कर दी गई है। शनिवार को डोमकल में तृणमूल के ब्लॉक अध्यक्ष को पिस्तौल के साथ पकड़ा गया है। उन्होंने चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पंचायत चुनाव के दिन सिविक वॉलिंटियर को मतदान केंद्र पर तैनात करने की तैयारी कर रही है। वहीं भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि हमें बंगला सीखने की व्यवस्था की जाए या फिर बंगला को कम्पलसरी किया जाए। हम उसका स्वागत करेंगे। इस मौके पर लालबाबा कॉलेज के प्रोफेसर ललित कुमार झा, कर्नल आरके श्रीवास्तव, भाजपा जिला अध्यक्ष मनमोहन भट्टाचार्य मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन वेस्ट बंगाल लिंग्वेस्टिक माइनॉरिटी एसोसिएशन, हावड़ा के सुभाष झा, प्रमोद सिंह, मुकुलनाथ तिवारी, शैलेंद्र पांडेय, लालन जी के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने किया।