जिला में विपक्षियों पर हमले को लेकर माकपा ने पुलिस आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल । आगामी 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीपीएल प्रत्याशियों पर जगह-जगह हमले हो रहे हैं। प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है। नामांकन वापस लेने के लिए दबाव दिया जा रहा है। इन सब विषयों को लेकर शुक्रवार को पश्चिम बर्दवान जिला के आसनसोल सीपीएम जोनल कमेटी की ओर से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट को ज्ञापन सौंपा गया। शुक्रवार को सीपीएम नेता पार्थ मुखर्जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंची एवं पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। सीपीएम नेता पार्थ मुखर्जी का कहना है कि नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सीपीएम प्रत्याशियों के घरों पर हमला हो रहे हैं। उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। ताकि पंचायत चुनाव से नामांकन वापस ले लें। पार्थ मुखर्जी ने बताया कि बाराबनी, जामुड़िया, सालानपुर, पांडवेश्वर और कांकसा में सीपीएम के प्रत्याशियों को डराया धमकाया जा रहा है और यह सब घटनाएं तृणमूल के इशारे पर किया जा रहा है। ज्ञापन में कोलकाता हाई कोर्ट के निर्देश का भी उल्लेख किया गया है, जिसमें प्रत्याशियों को सुरक्षा देने की बात कही गई है। इसके बावजूद भी सीपीएम प्रत्याशियों पर डराने धमकाने का सिलसिला गुरुवार की रात से ही शुरू हो गया है। सीपीएम प्रतिनिधिमंडल ने अपने प्रत्याशियों की सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने की मांग की है। मौके पर सत्यजीत चटर्जी, जयदीप बनर्जी सहित अन्य उपस्थित थे।