रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन का धरना पूरा हुआ 200 दिन
आसनसोल । रेलपार ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन का धरना शनिवार 200वां दिन पूरा किया। सनद रहे कि बीते 200 दिनों से आसनसोल के रेलपार इलाके के व्यापारी धरना पर हैं। दानकुनी से लुधियाना तक जब फ्रेट कॉरिडोर रेलवे द्वारा बनाया जा रहा है। इसके लिए यहां के दुकानों और घरों को तोड़ा जा रहा है। यहां के दुकान मालिक थे उनको रेलवे की ओर से मुआवजा प्रदान किया गया है। वहीं जो लोग किराए पर इस इलाके में कई दशकों से अपनी दुकानें चला रहे हैं। उनका क्या होगा। वह कहां जाएंगे, इसी मुद्दे को लेकर वह बीते 200 दिनों से यहां पर धरना दे रहे हैं। शनिवार 200 दिन पूरा होने पर आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा इनका समर्थन करने के यहां पहुंचे। दोनों ने कहा कि जिस तरह से रेलवे द्वारा मनमाने तरीके से यहां के व्यापारियों को हटाने की कोशिश की जा रही है। उसके खिलाफ वह इन व्यापारियों के साथ हैं और जब तक इनको उचित मुआवजा और पुनर्वास नहीं मिलता इनको यहां से हटने नहीं दिया जाएगा। मौके पर पार्षद गोपा हलदार, पूर्व पार्षद दीपाली चक्रवाती, एसोसिएशन के अध्यक्ष पार्थ आचार्या, सचिव आशीष मुखर्जी सहित अन्य मौजूद थे।