घांटी ज्वेलर्स रथ यात्रा के मद्देनजर आगामी 7 दिनों तक देगा विशेष छूट
सोना और हीरों के गहनों की लगी है आकर्षक प्रदर्शनी
आसनसोल । आसनसोल बाजार स्थित घांटी ज्वेलर्स के मालिक शुभजित घांटी मंगलवार पवित्र रथ यात्रा के दिन अपनी दुकान का एक नया रूप दिया। वहीं नए सिरे से घांटी ज्वेलर्स उदघाटन किया। घांटी ज्वेलर्स आसनसोल के प्रख्यात व्यापारी उद्योगपति गौतम भट्टाचार्या ने किया। इस मौके पर उन्होंने अपने व्यवसाय के प्रतिष्ठान के लिए नई ब्रांड एंबेसडर इशिका से भी सब का परिचय कराया। अब से इशिका ही घांटी ज्वेलर्स की ब्रांड एंबेसडर होंगी। इस बारे में सुभजित घाटी ने कहा कि पवित्र रथ यात्रा के दिन वह अपने प्रतिष्ठान में जलसा उत्सव का आयोजन किया। इसका मकसद आने वाले 7 दिन यानी जब भगवान जगन्नाथ फिर से अपनी मौसी के घर से वापस आएंगे। तब तक यहां पर सोने और हीरों के गहनों की प्रदर्शनी लगेगी। इस दौरान ग्राहकों को आकर्षक छूट भी दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 15 फीसदी तक की छूट गहनों की बनाई पर दी जाएगी। इसके अलावा इस दौरान जो भी ग्राहक उनके दुकान से सामान खरीदेंगे उनको और भी अन्य तरह की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके दुकान में सोने के अलावा हीरे के गहनों का भी एक अच्छा कलेक्शन है। उन्होंने देखा है कि आजकल के लोग हीरे के गहनों की तरफ ज्यादा झुक रहे हैं। क्योंकि यह नए फैशन के गहने होते हैं और इसकी रीसेल वैल्यू भी ज्यादा होती है। अब हीरे के गहने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार बनाए जाते हैं। इसलिए इनकी रीसेल वैल्यू काफी ज्यादा होती है। उदाहरण के लिए उन्होंने कहा कि अगर कोई एक लाख रुपया की हीरे के गहने खरीदना है और बाद में वह इसे बेचता है तो कम से कम उसे 70 हजार निश्चित तौर पर मिलेंगे। उन्होंने सभी से प्रदर्शनी का लाभ उठाने का अनुरोध किया और ज्यादा से ज्यादा संख्या में उनकी दुकान पर आने का आव्हान किया। उन्होंने गौतम भट्टाचार्य को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जो इस इलाके के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी है। उन्होंने कहा कि उनके आशीर्वाद से आने वाले समय में वह और तरक्की करेंगे। वही इशिका के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वह आसनसोल की ही बेटी है और ग्लैमर की दुनिया में आने वाले समय में एक बहुत बड़ा नाम बन कर उभरेगी। वह आसनसोल की बेटी है। इसलिए उन्होंने अपना फर्ज समझा कि वह इशिका को बढ़ावा दे। वहीं गौतम भट्टाचार्य ने शुभजित घांटी की सराहना की और कहा कि पवित्र दिन उन्होंने अपने दुकान का फिर से उदघाटन किया और जलसा उत्सव जो उन्होंने रखा है। इससे जाहिर होता है कि वह अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के लिए कितने कटिबद्ध हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से अनुरोध किया कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे बढ़े और व्यापार के साथ जुड़े। दूसरी तरफ कंपनी की ब्रांड एंबेसडर इशिकाता ने शुभजीत घाटी को धन्यवाद दिया। इतनी बड़ी कंपनी के साथ जुड़ने का उन्हें मौका मिला उन्होंने आशा जताई कि आने वाले समय में वह ग्लैमर की दुनिया में आसनसोल का नाम रोशन करेंगे।