बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, 8 गिरफ्तार
कोलकाता । विधाननगर पुलिस आयुक्तालय ने फर्जी कॉल सेंटरों पर फिर से कार्रवाई शुरू कर दी है। साल्ट लेक के सेक्टर पांच में दो कार्यालयों में छापामारी कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, कई कंप्यूटर, मोबाइल फोन, अमेरिकी नागरिक के डेटाबेस समेत कई जानकारियां बरामद की गईं। जालसाजों को सिम कार्ड बेचने के आरोप में मालदा से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने का आरोप लगाते हुए साल्ट लेक सिटी में दो फर्जी कॉल सेंटरों पर छापामारी की। 2 जगहों से 8 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस शहर भर में कई फर्जी कॉल सेंटरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। साल्ट लेक के सेक्टर पांच में कई दफ्तरों पर एक से ज्यादा बार छापामारी की जा चुकी है।