10 एलईडी लगे स्ट्रीट लाइट का विधिवत उदघाटन विधायक ने किया
कुल्टी । कुल्टी भाजपा विधायक अजय पोद्दार ने चिनाकुड़ी बाजार रेलवे लाइन के पास 10 एलईडी लगे स्ट्रीट लाइट का विधिवत उदघाटन किया। इस उदघाटन कार्यक्रम को काफ़ी साधारण तरीक़े से किया गया। इसमें कुल्टी मंडल 3 के महासचिव अमर प्रसाद, कुल्टी मंडल उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद, कवि सिंह, बिकी प्रसाद, गुडू प्रसाद के साथ कुल्टी भाजपा युवा नेता टिंकु वर्मा भी उपस्थित थे। कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा जनता ने लोकतांत्रिक तरीक़े से मुझे वोट देकर जिताया है। जनता की सेवा ही मेरा परम् धर्म है। चिनाकुड़ी इलाके में अभी और भी कई महत्वपूर्ण कार्य है जो जल्द ही आरभ होने वाला है। विधायक ने कहा चिनाकुड़ी रेलवे लाइन आद्रा रेलवे मंडल के अंतर्गत आता है। रेलवे ने अपना फाटक को बंद कर दिया। रेलवे के नए रास्ते को यू आकर का बना देने से यहाँ से आने जाने वाले लोगों को 200 से 300 मीटर का अंधेरे रास्ता से जाना पड़ता था। जिससे यहाँ के लोगों को काफ़ी असुविधा महसूस कर रहे थे। रेलवे को अनुरोध करने पर 10 स्ट्रीट लाइट यहाँ पर लगा दिया गया। जिसकी लागत लगभग तीन लाख है। यहाँ के साधारण जनता को लाभ मिल रहा है। जनता ही सर्वप्रिय है।