विभिन्न मांगों के समर्थन में वामपंथी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन, दिया ज्ञापन
आसनसोल । वामपंथी संगठन डीवाईएफआई और एसएफआई के पश्चिम बर्दवान जिला शाखा की तरफ से आसनसोल नगर निगम के सामने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व आसनसोल के आश्रम मोड़ से जुलुस निकाला गया। जुलूस जीटी रोड होते हुए निगम कार्यालय के सामने समाप्त होकर प्रदर्शन में तब्दील हो गया। यहां दोनों संगठनों की तरफ से एक विक्षोभ सभा का आयोजन किया गया जहां दोनों संगठनों के नेताओं ने नगर निगम के खिलाफ अपनी
आवाज बुलंद की। इस मौके पर डीवाईएफआई की प्रदेश सभानेत्री मीनाक्षी मुखर्जी ने विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय निगम क्षेत्र में कोई काम नहीं हो रहा है। निगम के कार्यो को बहाल रखने के लिए चुनाव जल्द कराना होगा। स्वक्षता के साथ निगम के शून्य पदों की पूर्ति के लिए नियोग करना होगा। अस्थायी कर्मियों को स्थायी करना होगा। रानीगंज, जामुड़िया एवं अंडाल के कुछ हिस्सों को लेकर एक अलग निगम बनाना होगा। ताकि लोगों को अच्छी परिसेवा
मिले।सठीक समय पर निगम की पानी की आपूर्ति होना चाहिए। उन्होंने कहा बदहाल सड़क की मरम्मत, जाम की समस्या से मुक्ति दिलाना होगा। वही उन्होंने कहा कि गारुई नदी की साफ सफाई अविलंब करना होगा। लोगों को अपने बुनियादी हक भी नहीं मिल रहे हैं। पार्षदों के अभाव में वार्डो की रखरखाव नहीं हो रही है। इस मौके पर हेमंत प्रभाकर, सागर मुखर्जी, विक्टर आचार्या, सुजित कुड़ी, देवज्योति पटनायाक सहित तमाम एसएफआई और डीवाईएफआई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।