जितेंद्र तिवारी की गाड़ी दुर्घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की और भगवान को धन्यवाद दिया शुभेंदु अधिकारी
कोलकाता। राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम उन्होंने जितेंद्र तिवारी की गाड़ी दुर्घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की और भगवान को धन्यवाद दिया। इस गाड़ी दुर्घटना में जितेंद्र तिवारी सुरक्षित है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि इस घटना से पता चलता है कि जितेंद्र तिवारी और उनका परिवार किन मानसिक कठिनाइयों से गुजर रहा है। तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने जितेंद्र तिवारी और बंगाल भाजपा केवल अनगिनत कार्यकर्ताओं की हिम्मत की सराहना की जो तृणमूल कांग्रेस के शासनकाल में उनके ऊपर अत्याचार के बावजूद मजबूती के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि दुर्गापुर में संवाददाता सम्मेलन करने के उपरांत कोलकाता जाने के क्रम में जितेंद्र तिवारी की गाड़ी बर्दवान में दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसे लेकर जितेंद्र तिवारी की पत्नी और आसनसोल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चैताली तिवारी ने ट्वीट किया था और कहा था कि तृणमूल कांग्रेस उनके पति जितेंद्र तिवारी को आसनसोल में रहने देना नहीं चाहती। इसलिए उनको आसनसोल से बार-बार कोलकाता लौटना पड़ता है। इस तरह के दुर्घटना का शिकार होने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने इस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था।