घाघर बुरी मंदिर परिसर में अनैतिक कार्यो को रोकने के लिए धर्मचक्र सेवा समिति ने लगाई गुहार
आसनसोल । घाघर बुरी मंदिर परिसर में स्थित धर्मचक्र सेवा समिति की तरफ से आसनसोल दक्षिण थाना में एक शिकायत दर्ज करायी गयी। इसके जरिए इन्होंने घाघर बुरी मंदिर परिसर में चल रहे अनैतिक कार्यो को रोकने के लिए प्रशासन से गुहार लगाई। इनका कहना है कि मंदिर परिसर में कम उम्र के युवक युवतियां आते हैं और चाय पीने के बहाने यहां बैठते हैं। इसके बाद आसपास के खाली पड़े जगहों में जाकर अशालीन काम करते हैं जिससे मंदिर की प्रतिष्ठा पर धब्बा लगता है।
इस शिकायत के जरिए फौरन इसपर रोक लगाने की मांग की गयी। इसके साथ ही एक प्रति मंदिर के सभी दुकानदारों को सौंपी गई। इनका आरोप है कि चाय पीने के नाम पर कई आपराधिक गतिविधियों का अड्डा बन चुका है। इस मौके पर रूपेश कुमार साव, बिकाश सिंह, जितेंद्र केवाट, अजय सिंह, मदन ठाकुर, चित्तरंजन चक्रवर्ती, सुदीप्त चक्रवर्ती, सिद्धार्थ चक्रवर्ती, रब्बी मुर्मू, मंगल पॉल, दक्षिण थाना की पुलिस आदि उपस्थित थे।