ओजस्वी समाजसेवी व कवि स्वर्गीय प्रकाश चंद्र बरनवाल के स्मृति में श्रद्धांजलि सभा
आसनसोल । बुधवार को बरनवाल महिला समिति आसनसोल ने बरनवाल मित्र मंडली व अन्य समितियों के सहयोग से बरनवाल धर्मशाला में ओजस्वी समाजसेवी व कवि स्वर्गीय प्रकाश चंद्र बरनवाल के स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों उपस्थित थे। सब ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो बातें रखी।
बरनवाल महिला समिति और सारी समितियां मिलकर एकजुट होकर समाज सेवा के बहुत सारे कार्य करती रहती हैं। आसनसोल में एक प्रभावी संस्था के रूप में करीब 35 सालों से कार्यरत है। इसमें मुख्य रूप से
समिति अध्यक्षा शीला बरनवाल, पूर्व अध्यक्ष गीता बरनवाल, अरुणा बरनवाल, सुनीता बरनवाल, विभा बरनवाल, शोभा बरनवाल, गुड़िया, आरती, मीनू और सभी समिति सदस्यों की उपस्थिति रही। इनके अलावा बरनवाल समिति के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद बरनवाल,सेवा समिति के
पूर्व अध्यक्ष अजीत बरनवाल, दयानंद बरनवाल, मनोज बरनवाल, मित्र मंडली अध्यक्ष कमल बरनवाल, भगवान बरनवाल, गणेश बरनवाल, दिपक मधुकर और भी सारे सदस्यों की उपस्थिति रही। सब लोगों ने मिलजुल कर श्रद्धांजलि समारोह में अपना योगदान भरपूर दिया।