आसनसोल । मुर्गाशोल स्थित आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में बुधवार आस्था के संस्थापक घासीराम अग्रवाल के 11वीं पुण्यतिथि मनाया गया। सर्वप्रथम अरुण अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें शिल्पांचल के बुद्धिजीवियों व्यवसायियों एवं साहित्यकारों की उपस्थिति में साहित्य सेवा के लिए बीसी कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विजय नारायण एक आदर्श घासीराम अग्रवाल स्मृति सम्मान एवं समाजसेवा में सक्रियता के लिए प्रवीर धर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शांतिनिकेतन से डॉ. मंजू रानी सिंह आपने पति के साथ उपस्थित हुई। जमशेदपुर से डॉ. मीनाक्षी कर्ण, अंडाल से आदरणीय दरोगा नाथ गोस्वामी, चंदन भारद्वाज, नरेश अग्रवाल, नवीन चंद्र सिंह, मनोहर पटेल उपस्थित थे। गर्ल्स कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव एवं डॉ. मंजू रानी सिंह ने कार्यक्रम को लेकर आधारभूत वक्तव्य पेश किया। इस कार्यक्रम वह पितृपक्ष का मंगल आयोजन बताया। कार्यक्रम में आसनसोल शिल्पांचल के लोकप्रिय कलाकार महावीर रानी, गोविंद प्रिय, अवधेश कुमार, पवन बांके बिहारी, बैजनाथ वर्णवाल, शीला वर्णवाल, दीपा श्रीवास्तव, कंचन सिंह, सिल्विया डिसूजा, सीताराम दारूका, सत्यनारायण दारूका, ओम बगड़िया, हीराचंद बगड़िया, विनय शर्मा, अजय निर्गानिया, विनय सिंघल, अरुण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, अंकित अग्रवाल सहित आस्था के सदस्यगण उपस्थित थे।