आसनसोल में बागेश्वर धाम मंदिर का निर्माण और बागेश्वर धाम सरकार को लाने की तैयारी में जुटे हैं कृष्णा प्रसाद
आसनसोल । शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद इन दिनों बागेश्वर धाम में उनके द्वारा चल रहे शेड निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे है। वहीं बागेश्वर धाम सरकार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया में छोड़े है। कृष्णा प्रसाद आसनसोल में बागेश्वर धाम की मंदिर बनाने वाले हैं, इसके साथ बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री को आसनसोल लाने की तैयारी में जुटे हैं। वह धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री जी से इस संदर्भ में काफी देर तक बातचीत की। उनके आश्रम में उनका प्रवचन भी सुने। उन्होंने प्रवचन सुनने के बाद सोशल मीडिया में धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री जी के साथ अपनी फोटो शेयर किया है। उस फोटो के साथ उन्होंने लिखा है कि
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना।
हनुमान चालीसा के इस दोहे का अर्थ –
हनुमान चालीसा के इस दोहे में कहा गया है कि हे हनुमान जी, आपकी शरण में आने पर सभी सुख मिल जाते हैं और जब आप मेरे रक्षक हो अर्थात् मेरी रक्षा कर रहे हो तो फिर मुझे किसी बात का डर नहीं है। कृष्णा प्रसाद जिस प्रकार से वह सामाजिक, धार्मिक कार्य और राजनीतिक क्षेत्र में कार्य कर रहे है। उनकी जिस प्रकार से जनाधार बढ़ रही है। उनके इस समाज मूलक कार्य को देखकर कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है। उन्हे पीछे धकेलने की जो साजिश रची जा रही है। शिल्पांचल की जनता सब देख रही है। इसका जबाव जनता सही समय पर देगी। वह जिस प्रकार से सामाजिक और धार्मिक कार्य कर रहे हैं। कितनी भी बाधाएं आए अब वह रुकने वाले नहीं है। वह किसी के डराने से डरने वाले नहीं है। सामाजिक और धार्मिक कार्यों की जो बीड़ा उन्होंने उठाई है, वह संकल्प जरूर पूरा करेंगे।