मृतक पंकज साव के परिवार वालों से मिले भाजपा लीगल सेल के प्रतिनिधि
कुल्टी । कुल्टी मंडल 3 के भाजपा अध्यक्ष पंकज साव का बीते कुछ दिन पहले निधन हो गया था। भारतीय जनता पार्टी लीगल सेल के कन्वेनर विनोद सिंह सोलंकी शुक्रवार पंकज साव के परिवार से मिलने कुल्टी में उनके घर पहुंचे। इस संदर्भ में विनोद सिंह सोलंकी ने कहा कि यह बड़े दु:ख का विषय है कि युवा भाजपा नेता पंकज साव का असमय निधन हो गया। जैसे ही उनको यह खबर मिली जिला उच्च नेतृत्व के निर्देश पर वह पंकज के परिवार से मिलने आए। उनकी पत्नी, छोटी बच्ची और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्होंने मुलाकात की और इस दु:ख की घड़ी में उनको सांत्वना दिया। विनोद सिंह सोलंकी ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि पंकज की आत्मा को शांति मिले। इसके साथ ही उन्होंने पंकज के परिवार को आश्वासन दिया कि भारतीय जनता पार्टी लीगल सेल पहले भी पंकज के परिवार के साथ ही और भविष्य में भी रहेगी।
इस मौके पर कुल्टी मंडल 3 के सचिव रीना वर्मा, संतोष भंडारी, रिया दास, पापन बनर्जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।