कोयला घोटाला : ईसीएल के जीएम, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के कार्यालय और घर पर छापा
आसनसोल । ईसीएल के जीएम, सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के यहां छापा कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई की ओर से गुरुवार को शिल्पांचल में छापामारी की गई है। जिससे हड़कंप मच गया है। इसीएल के एक महाप्रबंधक तथा सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर के आवास एवं कार्यालय में सीबीआई ने छापामारा है। सीबीआई टीम दोनों ही जगह गहन छानबीन कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसीएल के जीएम जिनका घर आसनसोल में है, वह रानीगंज -जामुडि़या इलाके में जीएम है। वहीं सीआईएसएफ इंस्पेक्टर फिलहाल फरक्का में एनटीपीसी में है। गौरतलब है कि बीते वर्ष नवंबर में अवैध कोयला तस्करी को लेकर सीबीआई ने लाला एवं उसके सहयोगियों पर शिकंजा कसा था। इसके बाद इस मामले में कई बड़े नाम और चेहरे सामने आये। वहीं इडी भी मामले की अलग से जांच कर रही है। इडी अब तक कई नेताओं से पूछताछ कर चुकी है।