रविवार का राशिफल : नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ, बिजनेस में लाभ होगा, आय भी बढ़ेगी, पढ़ें आज का राशिफल
दिल्ली । कुछ राशि के जातक आज के दिन की शुरुआत आरामदायक, प्रसन्नतापूर्वक और स्फूर्ति के साथ करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है. नए काम शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है.
मेष राशिफल (Mesh Rashifal, 30 july 2023)
आज आप में ताजगी और स्फूर्ति का अभाव रहेगा. स्वभाव में क्रोध की अधिकता रहेगी. इस कारण आपका काम बिगड़ने की संभावना रहेगी. अतः क्रोध पर नियंत्रण रखें. ऑफिस में अधिकारियों और घर में परिजनों तथा विरोधियों के साथ वाद-विवाद में पड़े बिना मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा. किसी धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर आएगा.
वृष राशिफल (Vrishabh Rashifal, 30 july 2023)
हाथ में लिए हुए काम समय पर पूरा न होने पर हताशा का अनुभव होगा. कार्य सफलता में थोड़ा विलंब होगा. खान-पान के कारण स्वास्थ्य खराब होगा. नए काम की शुरुआत के लिए उचित समय नहीं है. यात्रा में विघ्न आएंगे. ऑफिस या व्यवसाय में अत्यधिक काम के कारण कार्यभार से थकान अनुभव होगा. योग साधना और आध्यात्मिकता आज आपको मानसिक शांति प्रदान करेगी.
मिथुन राशिफल (Mithun Rashifal, 30 july 2023)
आज दिन की शुरुआत आरामदायक, प्रसन्नतापूर्वक और स्फूर्ति के साथ करेंगे. मेहमानों और मित्रों के साथ पार्टी, पिकनिक और समूह भोजन का आयोजन करेंगे. नए कपड़े, गहने और वाहन की खरीदारी का योग है. मन में आनंद व्याप्त रहेगा. नए लोगों के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे. सार्वजनिक जीवन में आपको सम्मान मिलेगा और लोकप्रिय बनेंगे. व्यापार में भागीदारी से लाभ होगा. दांपत्य सुख की प्राप्ति होगी.
कर्क राशिफल (Kark Rashifal, 30 july 2023)
आज का दिन आपको चिंता रहित और खुश रखेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ विशेष समय व्यतीत करेंगे. कार्य में सफलता और यश मिलेगा. नौकरीपेशा वालों को नौकरी में लाभ होगा. साथी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. विरोधियों की चाल निष्फल रहेगी.
सिंह राशिफल (Singh Rashifal, 30 july 2023)
आज के दिन आप तन-मन से स्वस्थ रहेंगे. आपकी रचनात्मकता नया स्वरूप प्रदान कर सकेगी. प्रिय व्यक्ति के साथ की मुलाकात सुखद रहेगी. संतान की प्रगति का समाचार मिलेगा. विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा समय कहा जा सकता है. किसी पुण्यकाम में शामिल होने का अवसर मिल सकता है. आध्यात्मिकता में रुचि बढ़ेगी.
कन्या राशिफल (Kanya Rashifal, 30 july 2023)
आज के दिन सभी कामों में प्रतिकूलता का अनुभव होगा. स्वास्थ्य खराब होगा. मन चिंताग्रस्त रहेगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ अनबन होने से अशांति रहेगी. सार्वजनिक रूप से मानहानि होने की संभावना रहेगी. पानी से भय रहेगा. स्थायी संपत्ति, वाहन आदि के कागज पर हस्ताक्षर करने से पहले सावधानी बरतें.
तुला राशिफल (Tula Rashifal, 30 July 2023)
वर्तमान समय भाग्यवृद्धि का है. ऐसे में नए काम शुरू करने के लिए आज का दिन शुभ है. योग्य जगह पर पूंजी निवेश लाभदायक रहेगा. परिवार में भाई-बंधुओं के साथ आत्मीयता और मेल- मिलाप रहेगा. छोटे धार्मिक यात्रा का आयोजन कर सकेंगे. विदेश से अच्छे समाचार मिलेंगे.
वृश्चिक राशिफल (Vrishchika Rashifal, 30 July 2023)
पारिवारिक कलह-द्वेष का अवसर न आए, इसका ध्यान रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ गलतफहमियों से बचें. मन में उत्पन्न नकारात्मक विचारों को दूर करें. विद्यार्थियों को विद्या प्राप्ति में अवरोध आएगा. अनावश्यक धन खर्च न हो, इसका ध्यान रखें. शारीरिक तथा मानसिक अस्वस्थता आपको बेचैन करेगी.
धनु राशिफल (Dhanu Rashifal, 30 July 2023)
आज आपके निर्धारित काम में सफलता और आर्थिक लाभ होने की संभावना है. सपरिवार मांगलिक कार्यक्रम में उपस्थित होंगे. कहीं घूमने जाने या खासकर किसी तीर्थयात्रा पर जाने की संभावना है. स्वजनों का साथ मिलने से आपको हर्ष होगा. दांपत्यजीवन में निकटता और मधुरता का अनुभव होगा. समाज में आपका यश बढ़ेगा.
मकर राशिफल (Makar Rashifal, 30 July 2023)
आज आप धार्मिक और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. पूजा-पाठ या धार्मिक कामों के पीछे धन खर्च होगा. सगे-संबंधियों तथा परिजनों के साथ संभलकर बोलें, क्योंकि आपकी वाणी से किसी को चोट पहुंच सकती है. अधिक परिश्रम के बावजूद कम सफलता मिलने से हताशा पैदा होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. दांपत्यजीवन में विवाद हो सकता है.
कुंभ राशिफल (Kumbh Rashifal, 30 July 2023)
आज आप नए काम की शुरुआत या उसकी योजना बना सकेंगे. नौकरी या व्यवसाय में लाभ की प्राप्ति होगी. मित्र आपकी प्रगति में सहायक होगी. आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा. रमणीय स्थलों पर पर्यटन का आयोजन करेंगे. समाज में ख्याति बढ़ेगी. संतान की प्रगति होगी. पत्नी तथा पुत्र की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा. अविवाहितों के लिए विवाह का योग है.
मीन राशिफल (Meen Rashifal, 30 July 2023)
नौकरी या व्यवसाय में सफलता मिलने तथा उच्च अधिकारियों के अच्छे व्यवहार से आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे. व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी और बकाया राशि प्राप्त होगी. पिता तथा बुजुर्गों से लाभ मिलेगा. आय में बढ़ोतरी होगी. पारिवारिक माहौल आनंदमयी रहेगा. मान-सम्मान या उच्च पद की प्राप्ति होगी.
.