Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

श्रावणी मेला के दौरान स्पेशल रेल सेवा

1 min read

आसनसोल । जसीडीह, बैद्यनाथधाम और देवघर में आगामी 04.07.2023 से 31.08.2023 तक श्रावणी मेले के दौरान तीर्थयात्रियों की अतिरिक्त भीड़ की निकासी लिए पूर्व रेलवे ने आसनसोल और पटना के बीच कुल 18 जोड़ी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, जसीडीह और बैद्यनाथ धाम के बीच तीन जोड़ी मेमू स्पेशल की व्यवस्था की है और श्रावणी मेले के दौरान कई मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को जसीडीह में अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, 08 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का सुल्तानगंज में अतिरिक्त ठहराव  प्रदान करने की व्यवस्था की गई है ताकि देवघर के सुल्तानगंज स्थित बाबा अजगैबीनाथ मंदिर से बैद्यनाथधाम तक तीर्थयात्री अपनी पवित्र यात्रा कर सकें। ट्रेन के संचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गई हैं:-

आसनसोल-पटना-आसनसोल द्वि-साप्ताहिक मेला स्पेशल:

03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल 03.07.2023 और 30.08.2023 (18 ट्रिप) के बीच प्रत्येक बुधवार और सोमवार को 16:50 बजे आसनसोल से रवाना होगी और उसी दिन 23:55 बजे पटना पहुंचेगी। 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 04.07.2023 और 31.08.2023 (18 ट्रिप) के बीच प्रत्येक गुरुवार और मंगलवार को 01:15 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन 08:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी। ट्रेन पूर्व रेलवे प्रणाली के अनुसार चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य, द्वितीय श्रेणी और द्वितीय श्रेणी चेयर कार होंगे।

 

 जसीडीह-बैद्यनाथधाम-जसीडीह मेमू स्पेशल (04.07.2023 से 31.08.2023 तक):

03501/03503/03505 जसीडीह-बैद्यनाथ धाम मेमू स्पेशल जसीडीह से प्रतिदिन 15:45 बजे, 18:50 बजे और 21:00 बजे प्रस्थान कर बैद्यनाथ धाम क्रमशः 16:05 बजे, 19:05 बजे और 21:20 बजे पहुंचेगी।  03502/03504/03506 बैद्यनाथ धाम-जसीडीह मेमू स्पेशल प्रतिदिन बैद्यनाथ धाम से 16:15 बजे, 19:15 बजे और 21:30 बजे प्रस्थान कर जसीडीह क्रमश: 16:30 बजे, 19:35 बजे और 21:50 बजे पहुंचेगी।

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की अवधि में विस्तार : जसीडीह में मेला के दौरान 12305/12306 राजधानी एक्सप्रेस, 12273/12274 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/12024 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/12304 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/12360 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/12236 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर सभी मेल/एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेनों के ठहराव की अवधि पहले जो  05 मिनट  से कम से था उसे बढ़ाकर 05 मिनट तक कर दिया गया है।

 ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव : निम्नलिखित ट्रेनों को सुल्तानगंज में निम्नानुसार 02 (दो) मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा:- 12253 यशवंतपुर-भागलपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक), 15619/15620 गया-कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस, 15625 /15626 देवघर-अगरतला-देवघर एक्सप्रेस  को मेला के दौरान नियमित दिनों में सुल्तानगंज में 02 (दो) मिनट का ठहराव प्रदान किया जाएगा ।

 ट्रेन का विस्तार :

03480 किऊल-जमालपुर डेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार सुल्तानगंज तक किया जाएगा और यह ट्रेन 00:45 बजे सुल्तानगंज पहुंचेगी।

इसके अलावा, निम्नलिखित ट्रेनें श्रावणी मेला-2023 के लिए सेवा प्रदान करती रहेंगी।

(i)    गोरखपुर-देवघर-गोरखपुर श्रावणी मेला 05028 गोरखपुर-देवघर स्पेशल दिनांक 02.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन (61 ट्रिप) 20:00 बजे गोरखपुर से खुलेगी और फिर अगले दिन 12:40 बजे देवघर पहुंचेगी। 05027 देवघर-गोरखपुर स्पेशल दिनांक 03.07.2023 से 31.08.2023 तक प्रतिदिन (61 ट्रिप) देवघर से 18:50 बजे खुलेगी और फिर अगले दिन 11:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

 (ii) गया-जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल: 03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल गया से 05.07.2023 से 31.08.2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन 20:55 बजे खुलेगी और फिर अगले दिन 05:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। 03697 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल 06.07.2023 से 01.09.2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन 07:45 बजे जसीडीह से रवाना होगी और उसी दिन 17:50 बजे गया पहुंचेगी।

 (iii) गया-जसीडीह-गया अनारक्षित श्रावणी मेला स्पेशल: 03688 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 21.07.2023 से 29.08.2023 (24 ट्रिप) के बीच शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को गया से 05:20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 09:20 बजे जसीडीह पहुंचेगी। 03687 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल जसीडीह से शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को 21.07.2023 से 29.08.2023 (24 ट्रिप) के बीच 11:05 बजे खुलेगी और उसी दिन 15:30 बजे गया पहुंचेगी।

 (iv) जसीडीह-बासुकीनाथ-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल:

जसीडीह-बासुकीनाथ श्रावणी मेला स्पेशल दिनांक 04.07.2023 से 31.08.2023 तक जसीडीह से 12:30 बजे प्रस्थान करेगी और 13:15 बजे बासुकीनाथ पहुंचेगी। बासुकीनाथ-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल 04.07.2023 से 31.08.2023 तक बासुकीनाथ से 13:30 बजे प्रस्थान करेगी और 14:15 बजे जसीडीह पहुंचेगी। जसीडीह और बैद्यनाथधाम के बीच एक जोड़ी नियमित सेवा (03657/03658) रद्द रहेगी।

 (v) जसीडीह-दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला (मेमू रेक के साथ)

01.08.2023 से 03243/03244 जसीडीह-दानापुर-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल मेमू रेक (08 कोच) चलायी जाएगी। (vi) मोकामा-जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल: 03206 मोकामा-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल मोकामा से प्रतिदिन 05.07.2023 को/से 31.08.2023 तक (58 ट्रिप) 09:15 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 11:45 बजे जसीडीह पहुंचेगी। 03205 जसीडीह-मोकामा श्रावणी मेला स्पेशल 05.07.2023 से 31.08.2023 तक (58 ट्रिप) प्रतिदिन 12:30 बजे जसीडीह से रवाना होगी और उसी दिन 15:25 बजे मोकामा पहुंचेगी।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.47.27.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.48.17.jpeg

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2021-08-12-at-22.49.41.jpeg

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *