ईसीएल में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ
कुल्टी । आगत स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष पर भारत के प्रधानमंत्री की अनूप्रेरणा से आरंभ मेरी माटी मेरा देश अभियान को ईसीएल ने प्रसार के लिए गुरुवार कंपनी के निदेशक तकनीकी संचालन नीलाद्री राय की अगुवाई में मुख्यालय के शहीद स्मारक परिसर में अध्यक्ष शाह प्रबंध निदेशक के तकनीकी सचिव मदन मोहन कुमार एवं अभिभागों के प्रधानों के साथ बड़ी संख्या में कर्मीगण एकत्रित हुए। निदेशक तकनीकी संचालन नीलाद्री राय ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को इस अभियान के तहत पांच प्राण शपथ ग्रहण कराई। इसके बाद ईसीएल के सभी क्षेत्रों में मेरी माटी मेरा देश अभियान का प्रसार मुख्यालय के संरूप समस्त कोयलांचल में किया गया। यह अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक मनाया जाएगा। जिसका उद्देश्य देश के लिए सर्वस्व वरदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों को याद और उनका सम्मान करना भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना गुलामी की मानसिकता को जड़ से निकाल फेंकना एवं एकता और एक जुटता के लिए कर्तव्यबद्ध रहना है। इसके तहत ईसीएल मुख्यालय सहित सभी क्षेत्रों में जन जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।