महिलाओं ने श्रावण महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया
कुल्टी । नियामतपुर स्थित सूर्य मंदिर योग भवन में स्थानीय महिलाओं द्वारा श्रावण महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ सदस्य कार्तिक शर्मा भारत माता और श्री राम लला के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर श्रावण महोत्सव का उदघाटन किया। श्रावण महोत्सव का द्वितीय वर्ष के कार्यक्रम में शामिल महिलाओं एवं बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसमें महिलाओं द्वारा सुन्दर समाज निर्माण पर महत्वपूर्ण वक्तव्य रखा। बच्चों द्वारा कविता और भक्ति गीतों पर नृत्य पेश किया गया। बच्चियों ने गीत,भाषण के अलावा कई तरह के मनभावन कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वहीं मंच का कुशल संचालन रागिनी बर्णवाल ने किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक कार्तिक वर्णवाल ने बताया यह कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों और महिलाओं में छुपे प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना।
साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को एकजुट कर एक सुत्र में जोड़ने का कार्य करना बहुत बड़ा प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान सरायढेला धनबाद (झारखंड) थाना से आए सब इंस्पेक्टर अमित कुमार झा को सूर्य मंदिर के वरिष्ठ सदस्य विरेन्द्र कुमार सिंह ने केशरिया उतरीय ओढ़कर और पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मानित किया। सब इंस्पेक्टर अमित कुमार झा ने वक्तव्य में कहा उन्हे यहां का माहौल बहुत अच्छा लगा और विशेष कर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पसंद आया। इस मौके पर विरेन्द्र कुमार सिंह, कार्तिक वर्णवाल, कृष्णा सिंह (किशन), शशिकांत कुशवाहा, राजीव वर्णवाल, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, सूर्य मंदिर के मुख्य पुजारी मुन्ना मिश्रा, डॉ. रामा रावत, रामेश्वर ठाकुर, अजय कुमार साव और संजय साव ने विशेष भुमिका निभाई। कार्यक्रम के समापन पूर्व सभी सदस्यों को मिष्ठान पैकेट वितरित किया गया।