बर्नपुर(भरत पासवान)। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक समिति द्वारा हॉस्पिटल रोड स्थित कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ भाजपा कर्मियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश नेता सह समिति के महासचिव पवन कुमार सिंह ने कहा कि समिति द्वारा बीते 28 वर्षों से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस का पालन किया जा रहा है। देश की अखंडता को बचाये रखने के लिये उन्होंने अपना बलिदान दिया। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिनकी वजह से भारत का अभिन्न अंग पंजाब और बंगाल हिस्सा रहा, नहीं तो यह पाकिस्तान में चला जाता। उन्होंने कहा कि उनका नारा एक देश, एक विधान और एक निशान का था। उन्हें षड्यंत्र कर कश्मीर में जेल में डालकर मार दिया गया। भले ही आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी हमलोगों के मध्य नहीं है, लेकिन उनकी विचारधारा को लेकर आज भी मोदी सरकार चल रही है। इस मौके पर पवन कुमार सिंह, परिमल पाल, पंकज मिश्रा, विद्युत कर्मकार, काजल मंडल, बबलू सिन्हा, गुरदयाल सिंह, राजेंद्र शर्मा, जटाशंकर तिवारी, चंदन साव आदि उपस्थित थे।