लघु और मध्यम क्षेत्र के व्यापारियों के साथ सेल आईएसपी अधिकारियों की हुई बैठक
आसनसोल । मुर्गाशाल स्थित जीटी रोड के पास आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में गुरुवार लघु और मध्यम क्षेत्र के व्यापारियों के साथ सेल आईएसपी अधिकारियों की एमएसएमई डेवलपमेंट वेंडर मीटिंग आयोजित की गई। इस बैठक के दौरान सेल आईएसपी के अधिकारियों ने उनके कारखाने में किन चीजों की जरूरत है। लघु और मध्यम क्षेत्र के व्यापारी कैसे उन चीजों की आपूर्ति कर सकते हैं। इस विषय पर आलोचना हुई। इस संदर्भ में पत्रकारों को जानकारी देते हुए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा ने कहा कि लघु और मध्यम क्षेत्र के व्यापारियों को उत्साहित करने के लिए आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में चेंबर के सहयोग से एक बैठक का आयोजन किया गया था। इस बैठक में सेल आईएसपी के अधिकारी उपस्थित थे उन्होंने लघु तथा मध्यम क्षेत्र के व्यापारियों को उनके कारखाने में किन चीजों की आवश्यकता है और कैसे यह व्यापारी उन चीजों की आपूर्ति कर सकते है। इसके बारे में जानकारी प्रदान की। वहीं इन व्यापारियों की तरफ से भी इस विषय पर कुछ सवाल पूछे गए जिनका निराकरण सेल आईएसपी के अधिकारियों ने किया। शंभूनाथ झा ने कहा की इस तरह की बैठकों से लघु और मध्यम क्षेत्र के व्यापारियों को फायदा होगा। सेल आईएसपी एक केंद्रीय संस्था है तो आज लघु तथा मध्यम क्षेत्र के व्यापारियों में कई महिलाएं भी उपस्थित थी। ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा सकें और अपने व्यापार को आगे बढ़ा सके। बैठक में चेंबर के अध्यक्ष ओम बगरिया, सलाहकार नरेश अग्रवाल, ऋतिक घटक, मुकेश तोडी, विनोद केडिया, महावीर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।