आसनसोल गौशाला में किया गया 6 गौदान
आसनसोल । आसनसोल एनएस रोड के गौर मंडल रोड स्थित आसनसोल गौशाला में आसनसोल के छह व्यवसायी सह समाजसेवियों ने छह गाय दान किया। गाय दान को लेकर गौशाला में स्थित मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की गई। उसके बाद गौ माताओं की पूजा कर नई आई छह गायों को गौशाला में दान किया गया। मौके पर गौदान करने वाले व्यवसायी सह समाजसेवी हरि नारायण अग्रवाल ने कहा कि श्रावण महीने की एकादशी के अवसर पर आसनसोल गौशाला में गौदान किया गया। जिसे मारवाड़ी समाज के लोग बेहद पवित्र मानते हैं। आज के दिन गौमाता की पूजा और गौदान करने की प्रथम है। इसी प्रथा के तहत गौशाला में गौदान किया गया तथा गौवंश की सेवा की गई। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी आगे आए और गौवंश की सेवा करे। ताकि समाज में सुख शांति और समृद्धि हो। गौदान करने वालों में वे खुद हरिनारायण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, सतीश मिहारिया, मनीष अग्रवाल, अरविंद संतोरिया, विशाल अग्रवाल अपने परिवार के साथ पूजा अर्चना कर गौदान किया।
मौके पर सीताराम बगरिया, सीताराम दारुका, जगदीश शर्मा, विनोद केडिया, सियाराम अग्रवाल, अनिल जालान, पुनीत संतोरिया, महेश शर्मा, विनोद अग्रवाल, आसनसोल गौशाला कमेटी के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सचिव मनीष बगरिया, कोषाध्यक्ष विवेक खेतान, सदस्य आशीष कमानी, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सुदीप दारूक, सुदीप केडिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।