पत्रकार को मातृ शोक, कई लोगों ने जताया शोक
आसनसोल । आसनसोल के मोहिशीला सादा पुकुर इलाका निवासी और एक दैनिक पोर्टल न्यूज के पत्रकार प्रेमांशु बनर्जी(बापी बनर्जी)की माता जयंती बनर्जी (71) का मंगलवार की शाम को निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी और उनका इलाज आसनसोल एसबी गोराई रोड स्थित एक गैर सरकारी अस्पताल में चल रहा था। वे बीते कई महीने से पीड़ित थी। मंगलवार शाम उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। जयंती बनर्जी अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री को परिवार छोड़ गई हैं। उनका अंतिम संस्कार कल्ला शमशान घाट पर मंगलवार की रात हुई। पत्रकार को मातृ शोक होने पर आसनसोल के प्रबुद्ध जनों समेत मेयर, डिप्टी मेयर, चेयरमैन, मीडिया बंधु, इलाके के लोग सहित गण्यमानी व्यक्तियों ने शोक व्यक्त किया है।