बर्नपुर लोअर रोड सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल निर्माण का किया गया खूंटी पूजा
बर्नपुर । बर्नपुर लोअर रोड सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी के पूजा पंडाल निर्माण का खूंटी पूजा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि निगम के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआईसी) गुरुदास चटर्जी सहित कमेटी सदस्य खूंटी पूजा किया गया। इस बार यहां काल्पनिक रूप से पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पूजा 5 लाख के अंदर की बजट में किया जा रहा है। वहीं इस दौरान एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी ने कहा कि इस शिल्पांचल में बेहतर पूजा पंडाल में यह कमेटी तैयार करते आयी है। वहीं क्लब के सचिव उतपल सेन ने कहा कि प्रति वर्ष की तरह इस बार कुछ नया थीम पर पंडाल बनेगा, जो अनोखी होगी। उन्होंने कहा कि हमलोग अपने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहेंगे, जिन्होंने प्रत्येक रजिस्टर पूजा कमेटी को विगत वर्ष से 10 हजार अधिक अनुदान 70 हजार कर ही है। यह पूजा कमेटी के लिए काफी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा दुर्गापूजा के साथ सभी की भावना जुड़ी है। खूंटी पूजा में डॉ. जितेंद्र पांडेय, डॉ. विस्वाजीत मुखर्जी, निशिकांत सिंह, एटक नेता उत्पल सिन्हा, एचएमएस नेता मुमताज अहमद, बीएमएस नेता संजीत बनर्जी, राखी सेन, प्रबोध राय, पार्षद सोना गुप्ता, रंजीत भौमिक, रखी सेन सहित आदि मौजूद थे।