तालाब में स्नान करने गए युवक की मौत, इलाके में शोक
आसनसोल। आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत 15 नंबर वार्ड मोजरी ग्राम स्थित तालाब में स्नान के दौरान केष्टो बाउरी के पुत्र भुवन बाउरी(35) की मौत हो गई है। सूत्रों के अनुसार दोस्तों के साथ स्थानीय तालाब में स्नान के लिए गया था। इसके बाद वह नहीं लौटा। दोस्तों ने इसकी सूचना लोगों की दी। उसके बाद लोगों ने स्थानीय पुलिस एवं पार्षद श्याम सोरेन को दी। घटनास्थल पर पार्षद श्याम सोरेन पहुंचे और पुलिस प्रशासन को पूरी जानकारी दी। आसनसोल उत्तर थाना के सहयोग से एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से खोजबीन शुरू की गई। मजूरी ग्राम के तालाब में खोज भी कई घंटे के बाद आखिरकार युवक की शव बरामद की गई। स्थानीय पार्षद श्याम सोरेन ने बताया कि दोस्तों के साथ स्नान के दौरान दिनेश पल्ली का रहने वाला भुवन बाउरी युवक डूब गया था। उसे आसनसोल उत्तर थाना के सहयोग से रिकवर कर लिया गया है। उसकी शव को आसनसोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस घटना से इलाके में शोक की लहर है।