बेलडांगा आदिवासी ने वीनापानी क्लब को ट्राई ब्रेकर में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया
बाराबनी । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के राइजिंग डे पर विभिन्न थाना की ओर से सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का आयोजन किया। इसी क्रम में बाराबनी थाना की ओर से बीते 3 सितंबर को दोमोहानी बाजार फुटबॉल मैदान में आदिवासी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसका फाइनल मैच शुक्रवार को आयोजित किया गया। फाइनल मैच में बेलडांगा आदिवासी टीम के साथ वीणापाणी क्लब के बीच हुआ। मैच के निर्धारित समय में दोनों टीम की ओर से गोल नहीं किये जाने पर मैच ट्राई ब्रेकर किया गया। ट्राई ब्रेकर में बेलडांगा आदिवासी की टीम ने मैच जीतकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। वहीं मैच के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एसीपी इप्शिता दत्ता, बीडीओ सौमित्र प्रतिम प्रधान, बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह, जिला परिषद सदस्य पूजा माड्डी, सीआई शिवनाथ पाल, बाराबनी थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।