अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मद्देनजर निकाली गई पदयात्रा
बाराबनी । अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मद्देनजर पश्चिम बर्दवान जिला की ओर से बाराबनी पंचायत समिति के सहयोग से शुक्रवार को पदयात्रा निकाली गई। इस पदयात्रा में दोमोहानी केलेजोड़ा गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं, प्रशासनिक और पंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे। पदयात्रा के दौरान लोगों को साक्षरता के महत्व के प्रति जागरूक किया गया। पदयात्रा बाराबनी ब्लॉक कार्यालय से आरंभ होकर दोमोहानी बाजार के विभिन्न इलाके की परिक्रमा कर बाराबनी ब्लॉक कार्यालय पहुंच समाप्त हुई। इसके पश्चात बाराबनी पंचायत समिति के अग्निवीणा सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर बीडीओ सौमित्र प्रतिम प्रधान, जिला परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ बाउरी, बाराबनी पंचायत समिति अध्यक्ष असित सिंह, जिला परिषद सदस्य पूजा माड्डी, मास एजुकेशन ऑफिसर सौमिता पाल सहित अन्य उपस्थित थे।