अपना देश अपनी मिट्टी योजना के तहत भाजपा ने निकाली जागरूकता रैली
आसनसोल । भाजपा मंडल 3 की ओर से सोमवार आसनसोल के कोर्ट मोड़ इलाके में स्थित भाजपा मंडल 3 पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गई। जो कि आसनसोल कोर्ट होते हुए श्रीपल्ली कालीबाड़ी तक गई। इस संदर्भ में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा नेता राजा मुखर्जी ने बताया कि यह आजादी का 75वां वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर नई दिल्ली में पूरे देश के हर एक जिले से देश की मिट्टी ले जाकर अमृत वाटिका का निर्माण करना चाहते हैं। इस योजना का नाम अपना देश अपनी मिट्टी रखा गया है। उसी के तहत पश्चिम बर्दवान जिला से भी इस देश की मिट्टी को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक योजना है जो इससे पहले कभी किसी ने नहीं सोचा था। यह देश की अखंडता को और मजबूत करेगा। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता राम अधिकारी, सुदीप चौधरी, मदन मोहन चौबे, सुरजीत हजरा सहित भाजपा मंडल 3 के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।