आशा कर्मियों ने वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों पर सीएमओएच को सौंपा ज्ञापन
आसनसोल। आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र की आशा कर्मियों ने जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। अपने वेतन वृद्धि सहित विभिन्न मांगों की तरफ ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की। इन आशा कर्मियों का कहना है कि इनको वह 4500 रुपए वेतन मिलता है जो कि इस महंगाई के दौर में नाकाफी है। उन्होंने उनका वेतन 26000 रुपया करने की मांग की। इसके साथ ही इनका कहना है कि इनको बिना किसी छुट्टी के काम करना पड़ता है। उन्होंने आशा कर्मियों को कर्मचारी की स्वीकृति देने की मांग करते हुए ईएसआई, पीएफ, ग्रेच्युटी की मांग की। उनका कहना है कि जब कोई आशा कर्मी किसी मरीज को लेकर अस्पताल जाती है तो अस्पताल में उनके साथ काफी रुखा आचरण किया जाता है। अक्सर मरीज को अस्पताल में भर्ती नहीं किया जाता। जब वह मरिज घर वापस आता है। उसकी मौत हो जाती है तो उसकी जिम्मेदारी आशा कर्मियों पर डाल दी जाती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए आशा कर्मी कहां से जिम्मेदार हैं अगर अस्पताल में किसी गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया और घर जाकर प्रसव के दौरान उसकी मौत हो जाती है तो इसके लिए आशा कर्मी कैसे जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि आज वह जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंप रही है। 6 तारीख को कोलकाता में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। जिसमें लगभग 85 से 90 हजार आशा कर्मी सम्मिलित होगी और इसके बाद भी अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह पेन डाउन करेंगी।